भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (2025)

Heat wave Alert : मध्य प्रदेश में गर्मी की शुरुआत हो गई है. राजस्थान और गुजरात से आ रही हवाओं ने प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है. वहीं होली के दिन पूरी प्रदेश में अधिकतम तापमान ने खासा उछाल मारा. अधिकतर जिलों में शुक्रवार को पारे ने 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल मारा जिससे होली की दोपहर को लोगों ने खासी तपन महसूस की. वहीं आने वाले दिनों हीट वेव गर्मी से हलाकान कर सकती है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कराएगा बूंदबांदी, फिर चलेगी लू

आईएमडी के मौसम वैज्ञानक उमाशंकर दास के मुताबिक, अगले 7 दिनों के अंदर देश में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होंगे. इसके असर से उत्तरी राज्यों में तूफान व बारिश की संभावना रहेगी. वहीं, मध्य प्रदेश में इसके असर से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी. वहीं, शेष क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक उछाल मार सकता है.ऐसे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मार्च के अंत में ही लू चलने की संभावना बन सकती है.

भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (1)

कई जिलों का तापमान 40 के करीब (Etv Bharat)

होली से हुआ तेज गर्मी का एहसास, भोपाल भी तपा

होली के दिन शुक्रवार को राजधानी भोपाल में तेज गर्मी का एहसास हुआ. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया और दोपहर को गर्म हवाएं चलीं. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं का सीधा असर एमपी पर भी पड़ रह है. इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (2)

मार्च अंत में लू चलने के आसार (Etv Bharat)

अगले 48 घंटों में होगा तापमान का उतार-चढ़ाव

हीट वेव से पहले मध्य प्रदेश में तापमान का उतार-चढ़ाव देखने मिलेगा. दरअसल, 16 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने जा रहा है, जिसके असर से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. ग्वालियर चंबल में बादल छाएंगे और बूंदाबादी से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. इसके बाद पूरे प्रदेश में हीट वेव देखने मिलेगी और ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच जाएगा.

नर्मदापुरम रहा सबसे गर्म, 40 के करीब पहुंचा तापमान

शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 37.2, जबलपुर में 37.5, इंदौरा में 36.6 और ग्वालियर में 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं नर्मदापुरम में 39.4, खजुराहो और टीकमगढ़ में 39, बैतूल, रतलाम, दमोह में 38, मंडला में 38.2, रायसेन और उज्जैन में 37, खरगोन में 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का नर्मदापुरम जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहीं, अन्य जिलों का तापमान औसतन 33 से 35 डिग्री के बीच रहा.

यह भी पढ़ें -

  • गर्मियों में अमृत के समान है चुकंदर की छाछ, सेहत के साथ ठंडक का डबल डोज
  • मध्य प्रदेश में आ रही है हीट वेव, गर्मी के मौसम में भूलकर भी न करें ये गलतियां
  • मध्य प्रदेश में होली तक रातें रहेंगी सर्द, लेकिन कर लें हीट वेव की तैयारी

Heat wave Alert : मध्य प्रदेश में गर्मी की शुरुआत हो गई है. राजस्थान और गुजरात से आ रही हवाओं ने प्रदेश को तपाना शुरू कर दिया है. वहीं होली के दिन पूरी प्रदेश में अधिकतम तापमान ने खासा उछाल मारा. अधिकतर जिलों में शुक्रवार को पारे ने 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल मारा जिससे होली की दोपहर को लोगों ने खासी तपन महसूस की. वहीं आने वाले दिनों हीट वेव गर्मी से हलाकान कर सकती है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कराएगा बूंदबांदी, फिर चलेगी लू

आईएमडी के मौसम वैज्ञानक उमाशंकर दास के मुताबिक, अगले 7 दिनों के अंदर देश में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होंगे. इसके असर से उत्तरी राज्यों में तूफान व बारिश की संभावना रहेगी. वहीं, मध्य प्रदेश में इसके असर से मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. पश्चिमी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी. वहीं, शेष क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक उछाल मार सकता है.ऐसे में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मार्च के अंत में ही लू चलने की संभावना बन सकती है.

भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (3)

कई जिलों का तापमान 40 के करीब (Etv Bharat)

होली से हुआ तेज गर्मी का एहसास, भोपाल भी तपा

होली के दिन शुक्रवार को राजधानी भोपाल में तेज गर्मी का एहसास हुआ. यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया और दोपहर को गर्म हवाएं चलीं. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्म हवाओं का सीधा असर एमपी पर भी पड़ रह है. इसी वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.

भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (4)

मार्च अंत में लू चलने के आसार (Etv Bharat)

अगले 48 घंटों में होगा तापमान का उतार-चढ़ाव

हीट वेव से पहले मध्य प्रदेश में तापमान का उतार-चढ़ाव देखने मिलेगा. दरअसल, 16 मार्च को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने जा रहा है, जिसके असर से प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. ग्वालियर चंबल में बादल छाएंगे और बूंदाबादी से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. इसके बाद पूरे प्रदेश में हीट वेव देखने मिलेगी और ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच जाएगा.

नर्मदापुरम रहा सबसे गर्म, 40 के करीब पहुंचा तापमान

शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 37.2, जबलपुर में 37.5, इंदौरा में 36.6 और ग्वालियर में 35.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं नर्मदापुरम में 39.4, खजुराहो और टीकमगढ़ में 39, बैतूल, रतलाम, दमोह में 38, मंडला में 38.2, रायसेन और उज्जैन में 37, खरगोन में 36.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का नर्मदापुरम जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. वहीं, अन्य जिलों का तापमान औसतन 33 से 35 डिग्री के बीच रहा.

यह भी पढ़ें -

  • गर्मियों में अमृत के समान है चुकंदर की छाछ, सेहत के साथ ठंडक का डबल डोज
  • मध्य प्रदेश में आ रही है हीट वेव, गर्मी के मौसम में भूलकर भी न करें ये गलतियां
  • मध्य प्रदेश में होली तक रातें रहेंगी सर्द, लेकिन कर लें हीट वेव की तैयारी

Last Updated :

Mar 15, 2025, 11:40 AM IST

भीषण गर्मी से हलाकान होगा मध्य प्रदेश, IMD ने जारी किया हीट वेव अलर्ट (2025)

References

Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Twana Towne Ret

Last Updated:

Views: 6083

Rating: 4.3 / 5 (44 voted)

Reviews: 91% of readers found this page helpful

Author information

Name: Twana Towne Ret

Birthday: 1994-03-19

Address: Apt. 990 97439 Corwin Motorway, Port Eliseoburgh, NM 99144-2618

Phone: +5958753152963

Job: National Specialist

Hobby: Kayaking, Photography, Skydiving, Embroidery, Leather crafting, Orienteering, Cooking

Introduction: My name is Twana Towne Ret, I am a famous, talented, joyous, perfect, powerful, inquisitive, lovely person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.